3 सितम्बर

3 सितम्बर के दिन 

1923 में देश के दिग्गज तबला वादक पंडित किशन महाराज का जन्म काशी के कबीरचौरा मुहल्ले में पारंपरिक रूप से एक संगीतज्ञ के परिवार में हुआ। कृष्ण जन्माष्टमी पर आधी रात को जन्म होने के कारण उनका नाम किशन पड़ा

1689 में रूस में दाढ़ी पर कर वसूलने की शुरुआत हुई।

1791 में फ्रांस की संसद ने संविधान की पारित किया ।

1833 में बेंजामिन एचडे ने समाचार पत्र न्यूयॉर्क सन का प्रकाशन शुरू किया।

1906 में दिग्गज फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज कपूर का जन्म पेशावर ( अब पाकिस्तान में है ) में हुआ था

1940 में हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार प्यारेलाल का जन्म हुआ।

1939 में जर्मनी के पोलैंड पर चढ़ाई करने के दो दिन बाद ब्रिटेन-फ्रांस ने उसके खिलाफ जंग का ऐलान किया।

1998 में स्विस एयर का न्यूयॉर्क से जेनेवा जा रहा हवाई जहाज, नोवा स्कोटिया के पास समुद्र में गिर गया।

1812 में डब्बों में खाना भरने वाला दुनिया का पहला कारखाना लंदन में खुला।



1950 में एमीलियो नीनो फरिना पहले फार्मूला वन वर्ल्ड चैपिंयन बने। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

10 Ways Humans Impact the Environment Take a look at 10 ways humans have left a footprint that has forever changed the environment and the...