4 सितम्बर के दिन
476 ईस्वी में ओडयोकेर ने खुद को इटली के राजा घोषित किया।
1609 में खोजकर्ता हेनरी हडसन मैनहट्टन दीप पर पहुंचने वाले पहले यूरोपीय बने।
1824 में जर्मनी के कोलोन कैथिड्रल का निर्माण दोबारा शुरू हुआ।
1870 में नेपोलियन तृतीय की सम्राट पद से हटाकर फ्रांस तीसरी बार गणतंत्र बना।
1884 में ब्रिटेन ने सजा के तौर पर लोगों को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में बसाने की नीति खत्म की।
1888 में जॉर्ज ईस्टमैन ने पहले रोल फिल्म कैमरा कोडक का पेटेंट कराया।
1904 में दलाई लामा ने अंग्रेजों को तिब्बत में कारोबार की मंजूरी दी।
1962 में भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे का जन्म हुआ। इन्होने 49टेस्ट मैचों में 130 विकेट लिए जबकि 94 वनडे मैचों इनके नाम पर 90 विकेट दर्ज हैं।
1888 में जॉर्ज ईस्टमैन ने पहले रोल फिल्म कैमरा कोडक का पेटेंट कराया।
No comments:
Post a Comment