पूछूं क्या


अपना प्रश्न किससे पूछें

प्रश्न पूछें।।

युवा सत्य से जुड़ें अपना प्रश्न पूछें
प्रश्न पूछने के लिए
अपना प्रश्न #sahisamajh पर भेजें।  या मेल करें।
sahisamajh@Gmail.com

4 सितम्बर

4 सितम्बर के दिन 
 
476 ईस्वी में ओडयोकेर ने खुद को इटली के राजा घोषित किया।

1609 में खोजकर्ता हेनरी हडसन मैनहट्टन दीप पर पहुंचने वाले पहले यूरोपीय बने।

1824 में जर्मनी के कोलोन कैथिड्रल का निर्माण दोबारा शुरू हुआ।

1870 में नेपोलियन तृतीय की सम्राट पद से हटाकर फ्रांस तीसरी बार गणतंत्र बना।

1884 में ब्रिटेन ने सजा के तौर पर लोगों को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में बसाने की नीति खत्म की।

1888 में जॉर्ज ईस्टमैन ने पहले रोल फिल्म कैमरा कोडक का पेटेंट कराया।

1904 में दलाई लामा ने अंग्रेजों को तिब्बत में कारोबार की मंजूरी दी।

1962 में भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे का जन्म हुआ। इन्होने 49टेस्ट मैचों में 130 विकेट लिए जबकि 94 वनडे मैचों इनके नाम पर 90 विकेट दर्ज हैं।

1888 में जॉर्ज ईस्टमैन ने पहले रोल फिल्म कैमरा कोडक का पेटेंट कराया।  


आइए भगवान कृष्ण को नजदीक से जानें सदगुरु के माध्यम से

3 सितम्बर

3 सितम्बर के दिन 

1923 में देश के दिग्गज तबला वादक पंडित किशन महाराज का जन्म काशी के कबीरचौरा मुहल्ले में पारंपरिक रूप से एक संगीतज्ञ के परिवार में हुआ। कृष्ण जन्माष्टमी पर आधी रात को जन्म होने के कारण उनका नाम किशन पड़ा

1689 में रूस में दाढ़ी पर कर वसूलने की शुरुआत हुई।

1791 में फ्रांस की संसद ने संविधान की पारित किया ।

1833 में बेंजामिन एचडे ने समाचार पत्र न्यूयॉर्क सन का प्रकाशन शुरू किया।

1906 में दिग्गज फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज कपूर का जन्म पेशावर ( अब पाकिस्तान में है ) में हुआ था

1940 में हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार प्यारेलाल का जन्म हुआ।

1939 में जर्मनी के पोलैंड पर चढ़ाई करने के दो दिन बाद ब्रिटेन-फ्रांस ने उसके खिलाफ जंग का ऐलान किया।

1998 में स्विस एयर का न्यूयॉर्क से जेनेवा जा रहा हवाई जहाज, नोवा स्कोटिया के पास समुद्र में गिर गया।

1812 में डब्बों में खाना भरने वाला दुनिया का पहला कारखाना लंदन में खुला।



1950 में एमीलियो नीनो फरिना पहले फार्मूला वन वर्ल्ड चैपिंयन बने। 

2 सितम्बर

2 सितम्बर के दिन 

1573 में अकबर ने अहमदाबाद के पास निर्णायक जंग जीती और गुजरात पर कब्ज़ा कर लिया

1775 में पहले अमेरिकी युद्ध पोत हाना का जनरल जॉर्ज वाशिंगटन ने जलावतरण किया ।

1789 में अमेरिका प्रशासन में राजस्व विभाग की स्थापना हुई / की गयी

1801 में ब्रिटेन और उसमानी शासन की सेनाओं के आक्रमण से फ्रांस की सेना को मिस्र से निकलना पड़ा

1898 में मशीन गन का युद्ध में पहली बार प्रयोग किया गया

1945 में जापान द्वारा हार स्वीकार कर लेने के बाद द्वितीय विश्व युद्ध का समापन हो गया

1954 में अमेरिका ने नया सामाजिक सुरक्षा कानून पास किया जिसमें 1 करोड़ लोगों को विशेष राहत का प्रावधान था।

1970 में कन्याकुमारी में विवेकानंद केंद्र की स्थापना हुई। यह तमिलनाडु का प्रमुख दर्शनीय स्थल है।

1985 में 73 साल पुराने जहाज टाइटेनिक के मलबा मिलने का ऐलान हुआ ।

1969 में न्यूयार्क में केमिकल बैंक ने पहली बार पैसे निकालने वाली एटीएम मशीन का प्रयोग किया

1 सिंतबर

1 सितंबर के दिन

1923 में मशहूर पटकथा, लेखक, कवि और अभिनेता हबीब तनवीर का जन्म हुआ था।

1933 में हिंदी के कवि और ग़ज़लकार दुष्यंत कुमार का जन्म हुआ था।

1939 में जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण के साथ ही द्वतीय विश्व युद्ध प्रारम्भ हुआ था।

1947 में भारतीय मानक समय को अपनाया गया।

1956 में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना हुई थी।

1556 में राज्यों के पुनर्गठन के बाद त्रिपुरा केंद्र शासित प्रदेश बना।

1574 में सिक्खों के तीसरे गुरु अमरदास का निधन हुआ।

1962 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी विश्वविद्यालय की स्थापना हुई ।

1972 में मिस्र और लीबिया ने फेडरेशन बनाया।

1964 में इंडियन ऑयल रिफाइनरी और इंडियन ऑयल कंपनी को विलय करके इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की स्थापना की गई।

1998 में विक्टर चेनोर्मीर्दिन पुनः रूस के नए प्रधानमंत्री नियुक्त हुए।

2007 में फिजी के अपदस्थ प्रधानमंत्री लाइसेनिया कारसे नौ महीने बाद राजधानी सुवा लौटे।

Featured Post

10 Ways Humans Impact the Environment Take a look at 10 ways humans have left a footprint that has forever changed the environment and the...